शादी में आ रही है बाधा तो करें ये प्रभावशाली उपाय

शादी में आ रही है बाधा तो करें ये प्रभावशाली उपाय ,” यदि किसी लड़के या लड़की के लिए मनपसंद वर या वधु नहीं मिल रहा हो या फिर शादी में कोई ना कोई बाधा आ जाती हो तो इससे ना सिर्फ लड़का या लड़की परेशान रहते हैं बल्कि उनका पूरा परिवार ही परेशान रहता है। बात लड़की की हो तो माता-पिता के लिए परेशानी की बात बढ़ जाती है। कई बार ऐसे उदाहरण भी होते हैं कि किसी के बच्चों का चट मंगनी पट ब्याह हो गया और कोई लंबे समय तक संघर्ष ही करता रहता है। वैसे विवाह का मामला भी ऐसा होता है कि जल्दबाजी में कोई फैसला लिया नहीं जा सकता और सोच समझ कर आगे बढ़ने में कभी-कभी बहुत देर होती चली जाती है। माता-पिता सामाजिक लोक लाज की फिक्र करते हुए अपने बच्चों की कुंडली लेकर कभी इस पंडित जी तो कभी उस पंडित जी के दरबार में हाजिरी लगाते रहते हैं ताकि यदि कोई ग्रह बाधा चल रही हो तो वह दूर हो जाये या फिर किसी पूजन के जरिये दोषों का निवारण हो जाये।

आइये सबसे पहले जानते हैं कि शादी में बाधाएँ आखिर आती क्यों हैं?

-कुंडली में दोष होने के कारण।
-गृह अनुकूल नहीं होने के कारण।
-मांगलिक होने के कारण।
-यदि कुंडली में सातवें घर का स्वामी सप्तमांश कुंडली में किसी भी नीच ग्रह के साथ अशुभ भाव में बैठा हो तो शादी तय नहीं हो पाती है।
-यदि जन्म समय में श्रवण नक्षत्र हो तथा कुंडली में कहीं भी मंगल एवं शनि का योग हो तो शादी तय होकर भी टूट जाती है।

यदि आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो इन उपायों को आजमा सकते हैं-

-हर सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल लेकर इसके साथ सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक ऐसा करते रहें।
-लड़की की शादी होने में देरी हो रही है तो भगवान शिव की उपासना करें। 5 नारियल लेकर भगवान् शिव की फोटो या भगवान शिव के मूर्ति के आगे रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” , मंत्र की पांच माला का जप करें और सभी नारियल मंदिर में चढ़ा दें।
-रोजाना ‘दुर्गासप्तशती’ से ‘अर्गलास्तोत्रम्’ तक पाठ करें।
-लड़का या लड़की देखने जा रहे हैं तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
-भगवान श्रीगणेश जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएँ।
-लड़की गुरुवार को अपने तकिए के नीचे हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में लपेट कर रखे।
-पीपल की जड़ में लगातार 13 दिन जल चढ़ाने से शादी में आ रही रुकावट दूर हो जाती है।
-प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।
-गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर गुड तथा चने की गीली दाल के साथ देना चाहिए।
-गुरूवार को केले के वृक्ष के समक्ष गुरु के 108 नामों के उच्चारण के साथ शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करें।
-जब घर वाले शादी की बात करने जा रहे हों तो लड़की को खुले बाल रखने चाहिएं और लाल वस्त्र धारण करना चाहिए और मिष्ठान खिलाकर घर वालों को बातचीत के लिए विदा करना चाहिए।

यदि आप मांगलिक हैं और शादी में देरी हो रही है तो इन उपायों पर गौर करें-

-हर मंगलवार को चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करने से लाभ होता है।
-शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे तो शादी जल्द होगी।
-प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को सिंदूर लगायें।
-मांगलिक लड़के, लड़की को अपने घर के कमरे के दरवाजे का रंग लाल या गुलाबी रखना चाहिए।
-मांगलिक होने के कारण अगर विवाह में अड़चन आ रही हो तो कन्या प्रत्येक मंगलवार श्री मंगल चंडिका स्त्रोत का पाठ करे तथा लाल मूंगे की माला से निम्न मंत्र का जप करे- ‘ॐ ह्री श्री क्ली सर्व पूज्य देवी मंगल चण्डिके हूँ फट स्वाह।

विवाह में यदि कोई बाधा आ रही हो तो उससे निपटने के लिए निम्न उपाय आजमा सकते हैं-

-अपनी सहेली या रिश्तेदार द्वारा शादी में पहना गया जोड़ा कुछ देर के लिए पहन लें।
-गुरुवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करनी चाहिए और इसके पुष्प को भगवान शिवजी को अर्पित करना चाहिए।
-जब किसी अन्य की शादी से जुड़े समारोह में जाएं और वहां मेहंदी लग रही हो अपने हाथ में थोड़ी सी लगवा लें।
-विवाह में विलंब का कारण राहू हो तो शनिवार के दिन बहते हुए जल में एक नारियल को प्रवाहित करना चाहिए।
-रिश्ते की बात चलने पर जब भी लड़का-लड़की को मिलवाया जाए तो उन्हें दक्षिण दिशा में बिठाएँ।

Leave a comment